जस्टिस एस वी भट्टी केरला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
- Hindi
- May 27, 2023
- No Comment
- 1053
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को केरला हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस वी भट्टी की केरला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।
केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार “भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति केरला हाईकोर्ट के जस्टिस श्री सरसा वेंकटनारायण भट्टी को मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।”
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 19 अप्रैल 2023 को जस्टिस एस वी भट्टी की चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी।
ग़ौरतलब है कि 22 अप्रैल 2023 को केंद्र ने अधिसूचना जारी कर जस्टिस भट्टी को केरला हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया था।
12 अप्रैल 2013 को जस्टिस भट्टी आँध्रप्रदेश हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त हुए थे उसके बाद जून 2014 में तेलंगाना और आँध्रप्रदेश हाईकोर्ट की हैदराबाद पीठ में जज के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी। 19 मार्च 2019 को उनका ट्रांसफर केरला हाईकोर्ट में हुआ था।
जस्टिस भट्टी का जन्म 6 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने बैंगलोर के जगद्गुरु रेणुकाचार्य कॉलेज से लॉ में स्नातक किया था। जज के रूप में नियुक्ति से पहले जस्टिस भट्टी आँध्रप्रदेश हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर चुके हैं।
अधिसूचना यहाँ पढ़ें :